कप- कपाती ठंड में अमिताभ कर रहे ' ब्रह्मास्त्र 'फिल्म की शूटिंग

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मनाली के अंदर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 'की शूटिंग में व्यस्त हैं।


मनाली में इस वक्त बहुत ठंड है। और अमिताभ बच्चन ठंड से बचने के जतन कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।


इंस्टाग्राम पर भी अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर कीहै।


इन दिनों मनाली का तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस चल रहा है।


अमिताभ बच्चन ने चश्मा पहना हुआ है और सर्दी से बचने के लिए एक भारी जैकेट पहना है और कैप्शन में लिखा है। 'माइनस डिग्री कप कपा देने वाली ठंड'


अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने कमेंट में लिखा है 'डैडी कूल'


श्वेता अक्सर अपने डैडी के फोटोस पर कमेंट करती हैं। और अपने डैडी के बहुत करीबी हैं।


आपको बताते चलें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 77 वर्ष के हो चुके हैं।


Comments