यातायात पुलिस ने 56 चालान बनाकर 26 हजार शमन वसूला।
नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान जारी है शहर में यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 10 दिसंबर 19 को यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर के नेतृत्व में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए कुल 56 चालान बनाकर 26 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर ने बताया कि उक्त कार्यवाही सतत जारी रहेगी। अतः आमजन यातायात के नियमों का पालन करते हुए तीन सवारी ना बैठाएं। सीट बेल्ट लगावे। हेलमेट अवश्य लगावे। शराब पीकर वाहन ना चलाएं। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। उक्त कार्यवाही यातायात की टीम द्वारा की गई।
Comments
Post a Comment