सांझा लोकस्वामी 'अखबार के मालिक के बेटे अमित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सा 'साांझा लोकस्वामी 'अखबार के मालिक के बेटे अमित को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


मध्य प्रदेश पुलिस ने लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी की पब,होटल, डांस बार पर छापेमारी कार्रवाई करके 67 और महिलाओं को छुड़ाया ।


अखबार के मालिक की तलाश अभी भी जारी है।


पुलिस ने अखबार के दफ्तर को सील कर दिया है।


पुलिस तीसरी बार अखबार के दफ्तर के अंदर गहन छानबीन करने के लिए दस्तावेजों को देखने के लिए और लाकर चेक करने के लिए सघन जांच कर रही है।


पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर से हनीट्रैप मामले के महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं पेन ड्राइव सीडी और 30 से ज्यादा प्लाटों की रजिस्ट्री मिली है जिनकी बाजार की कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है।


 


 


Comments