"यह सुबह-सुबह की बात है"एक और उद्योगपति का सरकार पर वार

राजा बोला रात है


रानी बोली रात है


मंत्री बोला रात है


संत्री बोला रात है


यह सुबह-सुबह की बात है.....


इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हर्ष गोयंका के  ट्वीट को भी देश के मौजूदा हालात से जोड़कर देखा जा रहा है।


इससे पहले देश के आर्थिक हालात पर उद्योगपति राहुल बजाज फिर बायो कान के एमडी किरण मजूमदार शॉ ने सरकार पर निशाना साधा था इस कड़ी में अब गोयंका का भी नाम जुड़ गया है हालांकि गोयंका ने इस ट्वीट को हटा ली है।


Comments