ससुरा बड़ा पाइसा वाला 2

भाजपा के सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की 'ससुरा बड़ा पाइसा वाला 2 'का सीक्वल फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी ।


17 साल पहले मनोज तिवारी और रानी चटर्जी ने 'ससुरा बड़ा पइसा वाला'से ही अपने फिल्म करियर का आगाज किया था


फिल्म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखी है। गीत और संगीत विनय बिहारी का है।


Comments