कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस


कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया-


भोपाल : दिनाँक 31 मार्च 2020 - डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े व एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज दोपहर शहर में लगे विभिन्न चेकिंग पॉइंट व नाकों का भ्रमण किया व सम्पूर्ण शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का जायजा लिया। उपरांत भोपाल जिले की सभी सीमाओं पर बने चेकिंग नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न पॉइंट/नाकों पर चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ़ कर कोरोना से बचाव के सभी उपायों एवं विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर संवेदनशीलता व गहनता से वाहनों/लोगों की चेकिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। भारत सरकार की एडवायजरी अनुसार लॉकडाउन के सभी नियमों का सख्ती से अनिवार्यत पालन करवाने एवं बगैर अनुमति/इमरजेंसी बाहरी वाहनों शहर बिल्कुल भी प्रवेश न होने देने हेतु निर्देशित किया गया।


Comments