भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग

#कोरोना_संक्रमण की रोकथाम हेतु #भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग कर बेवज़ह घूमने वालों के खिलाफ़ सम्बंधित थानों में कानूनी कार्यवाही करवा रही है साथ ही #सोशल_डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आमजन को जागरूक भी कर रही है।


Comments