प्रेस नोट, भोपाल पुलिस, 01 अप्रैल
शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घण्टे में कुल 41 अपराध किये दर्ज-
दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 01 अप्रैल तक 11 दिन में धारा 144crpc में जारी आदेशों उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 ipc एवं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की धारा 51 के तहत कुल 240 प्रकरण हुए पंजीबद्ध-
Comments
Post a Comment