*मसाजिद कमेटी भोपाल व काजी मुफ्ती हज़रात की रामज़ानों के सिलसिले में मुसलमानों से अपील*
*शहर काजी जनाब मुश्ताक़ अली नदवी साहब ने की अपील*
माह रमज़ानुल मुबारक का मुकददस महीना शुरू हो रहा है जो एक बरकत रहमत सब्र और गमगुसारी का महीना है। इस माह के रोज़े अल्लाह ने क़ुरआन पाक नज़ील फरमाया जो इस माह के अल्लाह ने फ़र्ज़ फरमाये है अल्लाल कुरान पाक नाज़ील फरमाया पूरी इंसानियत को सीधा रास्ता दिखता है इस महीने मव तरावीह की सुन्नत मोअककेदा करार दिया है
फिलहाल करोना वायरस की वजह से लाक डॉउन चल रहा है जिसकी की पाबंदियों का पूरा पूरा लिहाज़ करना जरूरी है
Comments
Post a Comment