रायसेन-पुलिस ने देसी शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी मंडीदीप क्षेत्र में बेचता था देसी हाथ भट्टी की शराब।
आरोपी पन्नियों में भरकर बेचता था शराब।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक के केन से 60 लीटर कच्ची देसी भट्टी शराब की बरामद।
आरोपी से की गई जप्त शराब की कीमत 12000 हज़ार।
आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
*आरोपी का नाम*
बबलु पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष काछी मोहल्ला मंडीदीप।
मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाई।
Comments
Post a Comment