थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों ही मृतकों के परिवार वालों के 40-50 लोगों कोरेंटाइन के लिए मेडिकल टीम ने पंहुचाया
*ब्रेकिंग*
*थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों ही मृतकों के परिवार वालों के 40-50 लोगों कोरेंटाइन के लिए मेडिकल टीम ने पंहुचाया*
*जहांगीराबाद निवासी जगन्नाथ मैथिल जगन्नाथ मेथिल कि मृत्यु 8 अप्रैल को हुई थी और इसी क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार यादव की भी मृत्यु 11 अप्रैल को हुई थी*
*दोनो ही मृतकों की अंत्येष्टि मे 35- 40 लोग गए हुए थे दोनों की दोनों मृतकों की जांच सिंपल में करोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद जिसके बाद* *मेडिकल टीम ने दोनों ही परिवार वालों का मेडिकल चेकअप किया गया था जिसमें मैथिल परिवार वालों में दो से तीन लोगों के सिम्टम्स पाए गए जिनकी 2 दिन पहले मेडिकल जांच की गयी*
*14 अप्रैल को यादव परिवार का मेडिकल चेकअप हुआ जिसमें करीब 35 से 40 लोगों स्केनिंग और सेम्पल लिए गए मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने आज दोनों ही परिवार वालों के 45 से 50 लोगों को ऑल सेंट स्कूल गांधीनगर में पहुंचाया गया जहां उनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा*
Comments
Post a Comment