आज शबे ए बरात है मेरी सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश ह अपने घरों में रहे और वहीं से नफ़ली इबादत दरूद जिक्र दुआ और नफ़ली नमाज़ तहज्जुद, रोजा रखें अपने पड़ोसी का ख्याल रखें चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का क्यों ना हो भूखा ना रहे अल्लाह आपकी इबादत कुबूल करें और इस महामारी से हम सबको निजात दे,अपनी दुआओं में मुझे याद रखें आमीन। या अल्लाह इस करोना की महामारी से सारे आलम के लोगों को निजात अता फ़रमा।
संपादक इरफान अली
Comments
Post a Comment