कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार
कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार ।
कोरोना से समाज की रक्षा में योद्धाओं की भूमिका निभा रहे दिनेश कौशल Asp व उनकी टीम के पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का थाना गुनगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलारा एवं स्थानीय निवासियों ने घर- घर से व घर की छतों से व रास्ते भर में तीन क्विंटल के फूलों से पुष्प वर्षा कर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया
आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटी भोपाल पुलिस पिछले लगभग 50 दिन से दिन रात ड्यूटी करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने वाले पुलिसकर्मियों का अब जगह जगह ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मानित हुए Asp दिनेश कौशल व उनकी टीम ने पूरे गाँव कलारा निवासियों का पुलिस का उत्साहवर्धन करने पर उनका आभार व्यक्त किया
भोपाल के अति पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए अपील की कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। इसके बगैर इस वायरस के प्रकोप को रोका नहीं जा सकता है। कृपया सभी अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें विशेष जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से निकले। एवं ग्रामीणों से दिक्कत परेशानियों के बारे में भी पूछा गया एवं कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को मार्क्स बांटे गए
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कलारा गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी दिनेश कौशल एसडीओपी सुश्री माणकमणि कुमावत, गुनगा थाना प्रभारी सुनील सिंह भदोरिया, गणेश राव, रईस खान, रंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह व संतोष सिंह एवं अन्य पुलिस के जवान एवं स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. तरूणा गुप्ता मौजूद रही एवं सभी जवानों का पुष्पवर्षा के साथ ग्राम पंचायत सरपंच ने श्रीफल स्वापी पुष्पमाला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।ज्ञात हो ग्राम कलारा में पुलिस व ग्राम नगर रक्षा समिति एवं ग्रामवासियो के सहयोग से सोशल distance व लॉक डाउन का पालन किया जा रहा हे , यह एक मिसाल हे, I
Comments
Post a Comment