कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान

भोपाल पुलिस की सराहनीय पहल -


      कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान-*Asp भोपाल दिनेश कौशल 


         भोपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल द्वारा बैरसिया के वार्डों में कार्यरत वॉलिंटियर्स करोना योद्धा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुष्पाहर पहनाकर स्वागत किया एवं गमछो का वितरण किया गया। मानस भवन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सैनिटाइजर, फल  एवं  मास्क का वितरण किया गया। मनोरंजन हेतु उपलब्ध केरम उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर प्रधान आरक्षक बेनी सिंह के जन्मदिन पर उन्हें गर्म पानी की बोतल भेंट कर जन्मदिन मनाया गया।


श्री कौशल द्वारा थाना निशातपुरा एवं ईंटखेड़ी क्षेत्र के कंटेंमेंट क्षेत्रों का भ्रमण कर चेकिंग व्यवस्था व लॉक डाउन पालन का जायजा लिया एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान ईंटखेड़ी कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगे 2 आरक्षकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर ईनाम दिया गया। एएसपी श्री कौशल ने बताया कि सम्भाग के प्रत्येक पुलिसकर्मियों का डेटा निकाला जा रहा है ताकि सभी के जन्मदिन पर पुलिस की तरफ से उन्हें बधाई व उपहार दिया जा सकें। थाना बैरसिया क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


विद्या विहार स्कूल में विगत 14 दिन से कोरोनटयन किए गए 17 सब्जी विक्रेताओं को मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी सुश्री माणिक मणि कुमावत एवं थाना प्रभारी अजय मिश्रा उपस्थित रहे।


Chc अस्पताल बैरसिया में डॉक्टर वादीवा एवं उनके समस्त स्टाफ का पुष्पहार एवं तालियां बजाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशल की उपस्थिति में स्वागत किया गया एवं अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय गान किया गया। 


Comments