मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना मेरे लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है मंगलवार को राहत इंदौरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी के वे करोना पाज़िटिव हो गए हैं और अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट है और बाद में राहत इंदौरी के निधन की ख़बर आई और बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई राहत इंदौरी ने बॉलीवुड में भी गीत लिखकर अपना योगदान दिया है उर्दू अदब के राहत इंदौरी बेहतरीन शायर थे और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि दी और छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी श्रद्धांजलि दी



Comments