अपराधी को पकड़ने काशी पहुंची सिंगरौली पुलिस पर शिवपुर में हुआ हमला,दरोगा आरक्षी हुए घायल आरोपी समेत 6 गिरफ्तार
अपराधी को पकड़ने काशी पहुंची सिंगरौली पुलिस पर शिवपुर में हुआ हमला,दरोगा आरक्षी हुए घायल आरोपी समेत 6 गिरफ्तार
वाराणसी/-पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली थाने में दर्ज एक मुकदमे में अपराधी को पकड़ने के लिए काशी पहुंची एमपी पुलिस के जवानों पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए।इस हमले में इन्स्पेक्टर और आरक्षी जहां घायल हो गए तो हमला करने वाले 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए।मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर पहुंचे शिवपुर थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने मुकदमे में वांछित मुजरिम को भी गिरफ्तार कर लिया।एमपी पुलिस के घायल आरक्षी दयानन्द सिंह ने बताया कि सिंगरौली थाने पर प्राइवेट कंपनियों में जॉब दिलाने के नाम पर धन उगाही मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।इसी मुकदमे के वांछित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के समीप महेश नगर कॉलोनी (शिवपुर )निवासी रमेश सिंह को धारा 420,294,506 और 34 आईपीसी में पकड़ने के लिए आज एमपी पुलिस की टीम यहां पहुंची थी।बताया कि शिवपुर पुलिस के सहयोग से हमने उक्त वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर आवश्यक करवाई पूरी कर दी। इस दौरान जब उसे लेकर हमलोग जाने लगे तो थाने से 100 मीटर दूर 5 से 6 की संख्या में आये रमेश सिंह के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।हमले में इन्स्पेक्टर समेत दो लोग चोटिल हैं।परिजन मारपीट कर रमेश सिंह को छुड़ा ले गए थे।इस सम्बन्ध में कैंट सीओ अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि एमपी पुलिस पर हमले की बात सामने आयी है।इस पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमे वांछित रमेश सिंह भी है।इस मामले में शिवपुर थाने पर एक और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही थी।
Comments
Post a Comment