डायल-100 सेवा एक ट्वीट/ फेसबुक मैसेज पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराएगी

प्रेसनोट
दिनाँक 24-09-2021 
डायल-100 सेवा एक ट्वीट/ फेसबुक मैसेज पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराएगी 
                   मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा अपनी त्वरित आपातकालीन पुलिस सहायता के लिए देश –विदेश में लोकप्रिय हो चुकी है । दुनिया की प्रथम राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 अभी तक 1.19 करोड़ से अधिक स्थानों पर पहुँचकर पुलिस सहायता उपलब्ध करा चुकी है ।  डायल-100 सेवा में पीड़ित या सूचनाकर्ता द्वारा  किए गए सिर्फ एक फोन कॉल पर ही डायल-100 के प्रदेश भर में तैनात 1000 डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन  लोगों तक मदद पहुँचाते हैं । डायल-100 सेवा के चालू होने से प्रदेश भर में एक सुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है तथा पुलिस के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है । महिलाएँ एवं बुजुर्ग जो अपनी परेशानी बताने थाने तक नहीं पहुँच पाते थे वो केवल एक कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर रहे हैं । यद्यपि डायल-100 सेवा एक फोन कॉल आधारित सुविधा है फिर भी जो लोग अपनी व्यथा फोन कॉल के माध्यम से नहीं कह सकते वह सोशल मीडिया के माध्यम अपनी परेशानी डायल-100 सेवा से साझा कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है । 
(01) डायल-100 व्हाट्सअप नम्बर – 7587600100 
(02) डायल-100 ट्वीटर हेंडल - @Dial100_MP 
(03) फेसबुक पेज - Dial100/112 MP
(04) फेसबुक URL- @100dial 
          डायल-100 सेवा द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से जनसामान्य को साझा की जाती है । उपरोक्त माध्यमों के अतिरिक्त डायल-100 के यू ट्यूब चैनल - DIAL100 MP के माध्यम से उनके वीडियो देख सकते हैं  ।

Comments