भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का नया मेंटर बनाया गया है
आपको बताते चलें पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का नया मेंटर बनाया गया है
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम एलान करने के दौरान इस बात की जानकारी दी गई है
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मैंने उनसे दुबई में बात की थी।
आपको बताते चलें टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का गठन कर दिया गया है।
इस टीम की कप्तान विराट कोहली होंगे।
जब कि टीम का उप कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।
15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
Comments
Post a Comment