मिनी पचमढ़ी में डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत, 2 की डेड बॉडी मिली ! 1 की तलाश जारी

मिनी पचमढ़ी में डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत, 2 की डेडबॉडी मिली 1 की तलाश जारी

भोपाल से घूमने आए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत। ख़ामखेड़ा पुलिस चौकी देहात थाना विदिशा जिले के हलाली डैम के पास पचमढ़ी मंदिर के पास के कुंड में लगभग 100 फीट ऊपर से गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है। घटना सुबह 6:00 बजे की वताई जा रही है। मृतक भोपाल के निवासी वताऐ जा रहे है। 
विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने  बताया कि डूबने वालो में दो की डेड बॉडी मिल गई है एक कि तलाश के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है।
अमित पटेल ,अभय शर्मा ,मोहित शर्मा दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गए पेर फिसलने हुआ हादसा।

Comments