लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की ट्रैप कार्यवाही !
*किसान के कुआँ से लिया ज़रूरत पर पानी, बिल भुगतान के बदले माँगी रिश्वत*
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर शोभाराम परमार ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार!!*मुख्य नगर पालिका नगर परिषद जिला मंदसौर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा 5000 हज़ार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
*//क्या था पूरा मामला//*--
आवेदक कन्हैया लाल धाकड़ पिता पन्ना लाल धाकड़ निवासी ग्राम नगरी तहसील दलोदा Jila मंदसौर ने दिनांक 15/9/21 को लोकायुक्त संगठन उज्जैन में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान से शिकायत की थी कि नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने से विज्ञप्ति जारी कर टेंडर बुलाया गया था मेरे द्वारा टेंडर भरा गया जिस पर नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा दिनांक 3 2021 को मेरे नाम से कार्य आदेश जारी कर मुझे प्रतिदिन मोटर चालू कर पानी सप्लाई करने का पत्र प्राप्त हुआ था उक्त मेरे द्वारा अपने कुवे से पानी सप्लाई करने के कार्य हेतु मुझसे नगर परिषद नगर जिला मंदसौर द्वारा ₹15000 प्रति माह के हिसाब से 4 घंटे पानी ट्यूबेल से देने के लिए मुझे भुगतान करने का एग्रीमेंट कराया था मुझे परिषद द्वारा महा फरवरी से जून तक का पेमेंट ₹15000 प्रति माह के हिसाब से कर दिया था मेरा जुलाई के 15 दिनों का बकाया पेमेंट रुपए 7500 भुगतान करने के लिए उसको पेमेंट करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर शोभाराम परमार द्वारा 5000 हज़ार रुपये रिश्वत लेते उसके किराए के मकान ग्राम नगरी जिला मंदसौर मैं रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया टीम में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव आरक्षक शिवकुमार शर्मा आरक्षक विशाल रेशमिया आरक्षक अनिल अटोलिया आरक्षक श्याम सुंदर शर्मा शामिल थे
फ़राज़ ख़ान
Comments
Post a Comment