जुआ, सट्टा जैसे अवैध क्रियाकलापों में लिप्त अपराधियों की धर-पकड़

जुआ, सट्टा जैसे अवैध क्रियाकलापों में लिप्त अपराधियों की धर-पकड़
थाना ब्यावरा (शहर), जिला राजगढ़

             पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारी अनिल अवस्थी के घर पर दी दबिश 
             05 मोबाइल, सट्टा उपकरण सहित 13 हजार रुपए का मशरूका मौके से किया जप्त

       जिले में जुआ, सट्टा जैसे अवैध क्रियाकलापों में लिप्त अपराधियों की धरपकड व तत्परता के साथ उनपर अंकुश लगाने हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिले की पुलिस टीम लगातार कार्यरत है। इसी तारतम्य में एसडीओ(पी) ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी पुलिस टीम ने सट्टा व्यवसायी अनिल अवस्थी के अड्डे पर दबिश देकर मशरूका जप्त किया है। 
               दिनांक 09.09.2021 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अनिल अवस्थी अपने घर के सामने किराये के मकान में रुपयों पैसों से सट्टा का अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना पर सर्च वारंट प्राप्त कर और फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई, तो अनिल अवस्थी पुलिस को देखकर मकान में से कूदकर भाग गया, बाकी 12 लोग मौके पर मिले, उक्त व्यक्तियो को पकडा व नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम 1. रोहित जाटव, 2. राहुल नाथ, 3. शिवनारायण कुशवाह, 4. सतेन्द्र मीणा, 5. संदीप जोशी, 6. ओमप्रकाश मीणा, 7. जीतू उर्फ जितेन्द्र गिरी, 8. सचिन सेन, 9. किशनलाल साहू, 10. जगदीश लोधी, 11. सऊसिंह सौधिया 12. मोहन नागर निवासी ब्यावरा के होना बताये तलाशी लेने पर कुल नगदी 13,800 रुपये, एक एन्ड्रायड मोबाईल फोन, चार कीपैड मोबाईल फोन कीमती 20,000 रुपये तथा सट्टा उपकरण, पर्ची डायरियाँ जिनमें कुल 80,000 रुपये की सट्टा लिखापढी होना पाया गया।     
                 आरोपियों का कृत्य धारा 4(क) ध्रुतक्रीडा अधिनियम, धारा 109 भादवि के तहत दंडनीय पाया जाने से नगदी, मोबाईल फोन व सट्टा उपकरण पर्ची, डायरियों को विधिवत मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपियान को हिरासत में लिया गया, फरार आरोपी अनिल अवस्थी की तलाश की जा रही है। 
                 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम उनि. जगदीश गोयल, प्रआर. 544 शैलेन्द्र सिंह बैस, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 209 बलवीर मीणा, आर. 890 चन्द्रेश कुशवाह, आर. 1014 सुमित दौहरे, आर. 444 श्याम रघुवंशी, आर. 814 गजराज सिंह, आर. 50 रवि मौर्य, म. आर. 877 अनीता यादव एवं चालक प्रआर. 54 संजय बाथम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Comments