भोपाल, (आरएनएन)। राजधानी में रविवार को मौसम और माहौल बदला-बदला था। बड़े तालाब से वीआईपी रोड पर झांकती लहरें भी इठला रहीं थीं। मौजों में भी रवानगी पहले से कहीं ज्यादा थी। यहां मौजूद हर शख्स खुद पर गर्व कर रहा था। दरअसल शहर की ऐसी शख्सियतों का आज एजाज किया जा रहा था, जो पिछले कई दशक से अपने क्षेत्र में ना सिर्फ खिदमत कर रही थीं बल्कि भोपाल शहर का नाम दुनिया में रोशन कर चुकी हैं। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए मुल्क के मशहूर शायर मौजूद थे। संस्था हम एक हैं ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था।
इनका हुआ सम्मान...
इस दौरान शिक्षाविद प्रो शकूर खान, फिल्म और टीवी कलाकार राजीव वर्मा, ओलंपियन ईनाम उर रहमान, पत्रकार आरिफ अजीज के अलावा शायर मंजर भोपाली एवम जफर सेहबाई को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक कदम
बताते हुए सम्मानित शख्सियतों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए ताकि कलाकारों की हौसला अफजाई हो। आगे उन्होंने कहा हर दल एक जैसी सोच रखें तो नफरतें खत्म हो जाएंगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मैंने हमेशा से ही कोशिश की है कि हम भोपाल मैं मोहब्बत के चिराग रोशन रखें ।
पूर्व सांसद आलोक संजर ने भी मसूद की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह शहर गंगा जमुना तहजीब का शहर है। कार्यक्रम में समाजसेवी सईद उल्लाहखान ने भी शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। आलम ने किया सम्मान समारोह के बाद एक अभा मुशायरे का आयोजन भी किया गया। जिसमें अंजुम रहबर, इकबाल अशर, डॉ तारिक कमर, खुशबू शर्मा, मंजर भोपाली, डॉ मेहताब आलम, जिया फारूकी, जफर सेहबाई, विजय तिवारी आदि ने अपने कलाम से महफिल का रंग जमाया। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन मशहूर शायर और पत्रकार डॉ मेहताब आलम ने किया ।
Comments
Post a Comment