रतलाम
रतलाम में यात्रियों से भरी बस रपटे पर लटकी:कुडैल नदी में पानी के तेज बहाव के बीच ड्राइवर ने उतारी बस; बीच पुलिया में लटक गई, चीख-पुकार मचने पर गांव वालों ने बचा
https://youtube.com/shorts/g1hpliELnUA?
रतलाम में शुक्रवार को कुडैल नदी पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां भाटपचलाना से रतलाम आ रही यात्री बस पुलिया पार करते समय रपट पर लटक गई। बस में 12 से 15 यात्री सवार थे। दरअसल देर रात हुई बारिश के बाद कुडैल नदी पर बनी रपट पर पानी बह रहा था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Comments
Post a Comment