थाना तलैया क्षेत्र में ससुराल में कैद महिला को सीएसपी बिट्टू शर्मा ने तत्काल प्रभाव से छुड़वाया।https://youtu.be/VMXJH097oP8


थाना तलैया क्षेत्र में ससुराल में कैद महिला को सीएसपी बिट्टू शर्मा ने तत्काल प्रभाव से छुड़वाया।
बुधवारा क्षेत्र में महिला को ससुराल पक्ष में कैद करके रखा था एक बंद कमरे में।
युवती के साथ कई दिन से की जा रही थी मारपीट डर की वजह से पुलिस को नहीं बता पा रही थी अपनी आपबीती।
निर्भया महिला स्वधार की संचालक समर ख़ान को पीड़ित युवती बराबर व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए बता रही थी अपनी आपबीती।

निर्भया महिला सुधार के संचालक में डीएसपी बिट्टू शर्मा से संपर्क कर टीम के साथ ससुराल में क़ैद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
लगभग दो माह पहले शाह फ़ैसल के साथ  हुई थी युवती की शादी।

Comments