राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2021 के तहत आज दिनांक 03.10.2021 को प्रातः 6.30 बजे पक्षी दर्शन एवं प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया।


राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2021 के तहत आज दिनांक 03.10.2021 को प्रातः 6.30 बजे पक्षी दर्शन एवं प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूथ क्लब सहित लगभग 130 पक्षी प्रेमियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का दर्शन किया जिसमें प्रमुख है पोंड हेरोन, इग्रेट, मेग पाई राबिन, किंगफिशर, ग्रीन बी ईटर, टिटहरी, दूधराज, गोल्डन ओरिओल, रेड मुनिया, आईओरा, विहिस्लिंग टील्स, ब्रोंज विंग जकाना, कार्मोरेंट, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया आदि। तितलियों में कॉमन ग्रास यलो, ग्रे पेनसी, ब्लू टाईगर, प्लेन टाईगर, ग्रे पेनसी, क्रीमसन रोज, कॉमन ईवनिंग ब्राउन आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री ए.के.खरे, डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री ए.के.जैन द्वारा किया गया।

आज की अन्य प्रतियोगिता के रूप में आज प्रातः 07.00 बजे से कनिष्ठ वर्ग (कक्षा टप् से ग्प्प्) एवं वरिष्ठ वर्ग (खुला वर्ग) हेतु फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 126 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं साफ्ट कॉपी के रूप में अपने फोटोग्राफ्स कार्यालय में जमा किये।

दिनांक 04.10.2021 को प्रातः 6.30 बजे पक्षी अवलोकन शिविर एवं प्रकृति शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं प्रातः 09.30 बजे से वन विहार स्थित विहार वीथिका में एनीमल कीपर्स एवं स्टाफ के साथ एक परिचर्चा आयोजित की गई है। साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं के रूप में सभी आयु वर्ग हेतु वन विहार स्थित विहार वीथिका में प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक “वाईल्ड एनीमल“ थीम पर मेंहदी प्रतियोगिता एवं अपरान्ह 12.00 बजे से 01.00 बजे तक “वाईल्ड एनीमल“ थीम पर ही पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।


Comments