इतने नोट अरे बाप रे बाप।
आयकर विभाग के छापे में 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का ख़ुलासा।
तेलंगाना के हैदराबाद की प्रमुख कंपनी हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप पर मारे गए छापे के दौरान आयकर विभाग के अफसरों को मिलें142 करोड़ रुपये कैश दफ़्तर की अलमारियों में तो अफ़सर भी दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।आयकर विभाग ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।
हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्युटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया था और अबतक लगभग 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है। अघोषित आय का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी है।
कंपनी का अधिकांश उत्पादों का निर्यात विदेशों में यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में कर रही है।
कोविड-19 के इलाज के लिए रेमेडेसिविर और फेविपिरावीर जैसी अलग-अलग दवाएं विकसित करने के कामों में शामिल रहने के कारण हेटरो समूह सुर्ख़ियों में रहा था।
Comments
Post a Comment